गाजियाबाद | जिले में वांछित, वारंटी एवं जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के द्वितीय चरण में पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की ग्रामीण जोन की पुलिस द्वारा कुल 37 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है | जिनमें सबसे ज्यादा अभियुक्त इस चरण में भी थाना मुरादनगर पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं |
मीडिया को संबोधित करते हुए डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी | इस दौरान डीसीपी ग्रामीण ने सबसे ज्यादा वारंटी मुरादनगर जोन से गिरफ्तार होने पर एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी की प्रशंसा भी की | गिरफ्तार किए गए अपराधियों पर विभिन्न थानों में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं | द्वितीय चरण में मुरादनगर से कुल 14, लोनी से 5, भोजपुर से 5, ट्रॉनिका सिटी से 2, निवाड़ी से 2, मसूरी से 3, लोनी बॉर्डर से 1, क्रॉसिंग रिपब्लिक से 1 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है |
अपराधियों को सीमित समय में सलाखों के पीछे पहुंचाने में अव्वल रहा है मोदीनगर
रितेश त्रिपाठी द्वारा एसीपी मोदीनगर का कार्यभार संभाले जाने के बाद से इस जोन में अपराध के ग्राफ में गिरावट देखने को मिली है | आपको बताते चलें एसीपी रितेश त्रिपाठी ने अपनी कार्यकुशलता के बल पर पिछले एक माह में आधा दर्जन से अधिक गंभीर मामलों का खुलासा 12 घंटे से 24 घंटे के अंदर किया है | जिसमें थाना निवाड़ी से संबंधित बलात्कार की घटना में आरोपी की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी, मोदीनगर में हत्या की घटना में शामिल अभियुक्त की 12 घंटे के अंदर गिरफ्तारी, मोदीनगर में व्यक्ति पर गोलीबारी की घटना में शामिल अभियुक्तों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी एवं इस तरह के कई अन्य मामले का सफलतापूर्वक बहुत ही कम समय में खुलासा किया गया है |
गाजियाबाद में बच्ची के साथ दरिंदगी
UP Crime News: गाजियाबाद में सक्रिय ऑटो गैंग ने 2 घंटे में दो लोगों को लूटा