शातिर महिला ने युवक को हनी ट्रैप में फंसाया, लूटे लाखों रुपये, अब फंसी पुलिस के चंगुल में, महिला समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

शातिर महिला ने युवक को हनी ट्रैप में फंसाया, लूटे लाखों रुपये, अब फंसी पुलिस के चंगुल में, महिला समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

By MD Khan
3 Min Read

संपन्न परिवार के लड़कों को फंसती थी अपने प्रेम जाल में

आगरा। शहर में हनी ट्रैप के जरिए युवाओं को ठगने वाला गैंग सक्रिय है। इस गैंग में एक महिला भी शामिल है। यह गैंग शहर के भोले-भाले और संपन्न घरों के युवाओं को दोस्ती के जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करते हैं। उनकी बात न मानने पर या कहें कि पैसा ना देने पर उन पर झूठे मुकदमे लगाने की धमकी देकर फंसाया जाता है।

Also Read : अकेला पन दूर करने के लिए 103 साल के हबीब ने 49 की फिरोज जहां से किया निकाह 

हनी ट्रैप का शिकार हुआ युवक

सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला समेत उसके साथ शामिल 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित युवक की मां गंगा देवी ने बताया कि उनके बेटे प्रवीन की मुलाकात कुछ समय पहले पिंकी गौतम नामक महिला से हुई थी। पिंकी ने नौकरी छूटने की परेशानी बताकर प्रवीन से मदद मांगी। प्रवीन ने न सिर्फ पिंकी को नौकरी लगवाई, बल्कि धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए।

दोस्ती का फायदा उठाकर ब्लैकमेलिंग

पिंकी ने दोस्ती का फायदा उठाकर प्रवीन से धीरे-धीरे 5 लाख रुपए नकद, आईफोन, एक्टिवा, इनवर्टर, सोने की चेन पेंडल आदि ले लिए। जब प्रवीन ने पिंकी की और मांगों को पूरा करने से इनकार कर दिया तो पिंकी और उसके गैंग ने प्रवीन के खिलाफ झूठी तहरीर देकर प्रथम सूचना दर्ज कराई। इसके बाद से ही पिंकी गैंग प्रवीन से 50 लाख रुपए और देने का दबाव बना रहा है।

ALso Read : बुढ़ापे में डोली नियत, किया “Phone Sex”, माँगा गया सवा लाख का नेग

पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई गुहार

पिंकी गैंग की धमकियों से भयभीत प्रवीन और उसके परिवार ने पुलिस से इस गैंग के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने एवं जान माल के रक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हनी ट्रैप से बचने के लिए युवाओं को सलाह

हनी ट्रैप के बढ़ते मामलों को देखते हुए युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें और सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करें। यदि कोई आपको ब्लैकमेल करता है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version