साइकिल सवार युवक को ट्रक ने कुचला, युवक की हुई मौत

Jagannath Prasad
2 Min Read

राजेश चाहर, अग्र भारत संवाददाता

कागारौल: थाना क्षेत्र के अकोला में रविवार देर शाम एक युवक की साइकिल से घर लौटते समय दुर्घटना में मौत हो गई।थाना क्षेत्र के अकोला में रविवार देर शाम एक युवक अपनी साइकिल से कस्बा स्थित एक लाइब्रेरी से पढ़कर अपने गांव अखवाई जा रहा था। इसी दौरान, पीछे से आगरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल इमरजेंसी आगरा उपचार के लिए भेज दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

See also  बीटीसी से पहले टीईटी फिर बीटीसी के परीक्षा परिणाम से पहले ही मिल गई सरकारी नौकरी,शिक्षक ने किया कुछ ऐसा कारनामा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूदेव सिंह (22 वर्ष), पुत्र रमन लाल, निवासी अखवाई, अकोला की एक लाइब्रेरी से रविवार देर शाम पढ़कर साइकिल से अपने गांव अखवाई जा रहा था। तभी पीछे से आगरा की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। साइकिल सवार युवक ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर चौकी इंचार्ज कुलदीप राठी मौके पर पहुंच गए और घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु आगरा इमरजेंसी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक (सं. HR55AK2683) को अपने कब्जे में ले लिया, जिस पर डाक पार्सल लिखा हुआ है।

See also  बीआरसी अकोला पर हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव आयोजित

युवक के परिजन उसे उपचार हेतु अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान भूदेव की मौत हो गई। थानाध्यक्ष कागारौल राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।

See also  बीटीसी से पहले टीईटी फिर बीटीसी के परीक्षा परिणाम से पहले ही मिल गई सरकारी नौकरी,शिक्षक ने किया कुछ ऐसा कारनामा
Share This Article
Leave a comment