एटा नगर पालिका के चुनाव में पड़े करीब 47 फीसदी वोट, आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा मतदान

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की कतार
एटा। एटा नगर पालिका परिषद के चुनाव में इस बार मतदाताओं में जायदा जोश नजर नहीं आया। कुल मिलाकर करीब 47 फ़ीसदी के आसपास ही वोट पड़ सकें। जबकि पिछली बार करीब 58 परसेंट मतदान हुआ था। भीषण गर्मी के चलते मतदाताओं में उदासीनता देखी गई। पुलिस की अनावश्यक  सख्ती ने भी मतदाताओं मैं उदासीनता देखी गई।
नगर निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण के तहत आज जनपद एटा की सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में वोट डाले गए। सबसे कम मतदान एटा नगर पालिका परिषद में देखा गया जहां शाम के 6:00 बजे तक करब 47 फ़ीसदी के आसपास वोट पड़ चुके थे हालांकि प्रशासनिक अधिकारी फाइनल फिगर नहीं दे सके। मतदान की रफ्तार सुबह से ही धीमी थी लेकिन 12:00 के बाद यह और भी धीमी हो गई।  कुछ केंद्रों पर पुलिस ने आवश्यक सख्ती दिखाई थी जिसके बाद बुजुर्ग मतदाता और महिलाओं ने वोट डालने की जहमत नहीं उठाई। लिहाजा मतदान का प्रतिशत पिछली बार से भी करीब करीब 10 फीसदी  कम रहा।
मतदान को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने लगातार दौरा भी किया। चुनाव लड़ रही निर्दलीय उम्मीदवार मीरा गांधी के पति राकेश गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है। चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में एटा पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी सहकारिता सचिव एनपी  पांडे ने मतदान में गड़बड़ी की शिकायतों पर अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर मतदान को सुचारू रूप से जारी रखने में अहम भूमिका निभाई।
एटा नगर पालिका के अतिरिक्त अवागढ़ जैथरा और अलीगंज महारहरा में अपेक्षाकृत अच्छे मतदान की खबर है।

See also  समर्थवान संस्था ने विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को नि:शुल्क ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर प्रदान की
See also  केला देवी की पद यात्रा करने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment