आगरा : अछनेरा के कुकथला चौकी क्षेत्र के गांवों में चोरों का आतंक,किसान परेशान

Jagannath Prasad
2 Min Read

क ही रात में आधा दर्जन किसानों के ट्यूबवेल से तार चोरी,एक सप्ताह पहले मंगूरा गांव में पांच किसानों की भी हुई थी चोरी

अछनेरा। थाना अछनेरा क्षेत्र के कुकथला चौकी अंतर्गत गांवों में किसानों के ट्यूबवेल पर चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ चोर लगातार किसानों को निशाना बना रहे हैं। बीती रात जनूथा गांव के करीब आधा दर्जन किसानों के ट्यूबवेल से तार चोरी कर लिए गए।

किसानों का कहना है कि सोमवार की शाम को उन्होंने ट्यूबवेल को सुरक्षित छोड़कर घर लौटे थे, लेकिन मंगलवार सुबह जब खेत पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। देखते ही देखते गांव में खबर फैल गई और पता चला कि लगभग आधा दर्जन ट्यूबवेल से चोर तार चोरी कर ले गए हैं।जनूथा गांव में किसान मुनीम सिंह पुत्र रामस्वरूप के दो ट्यूबवेल से तार चोरी हुए। वहीं सेवक सिंह पुत्र गिर्राज, गिरधारी पुत्र गिर्राज, सत्यपाल तथा नगला पूर्णा के धान सिंह के ट्यूबवेल भी चोरों ने निशाना बनाए। इसकी सूचना अछनेरा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर डायरियों में विवरण दर्ज कर वापस लौट गई।किसानों का आरोप है कि कुकथला चौकी पुलिस केवल औपचारिकता निभा रही है। पुलिस की लापरवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। किसानों ने बताया कि इससे पहले 25 अगस्त को भी मंगूरा गांव के किसान राजकुमार पुत्र कैलाशी राम, रामनाथ पुत्र केदार सिंह, मानसिंह, रिंकू और जगदीश के ट्यूबवेल से इसी तरह चोरी की घटना हुई थी।

See also  युवती पहले पुरुषों को घर बुलाती फिर नशीली चाय पिलाकर करती गंदा काम, फिर अश्लील वीडियो बना होता था ब्लैकमेल का खेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश
See also  Ambedkarnagar: श्रावण मास के पहले सोमवार पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) ने किया नासोपुर शिव मंदिर का भ्रमण
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement