आगरा। महिला के नम्बर पर पड़ोसी युवक अश्लील मैसेज भेजता है जिससे परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की। पति ने युवक से गंदे मैसेज भेजने का कारण पूछा तो उसको पत्नी और बच्चो सहित जान से मारने की धमकी दे डाली।
थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के भगवती बाग पवन विहार रोड निवासी महिला राजकुमारी ने पुलिस में शिकायत की है कि उसी मोहल्ले के रहने वाला बंटी पुत्र बाबूलाल उसके नम्बर पर आए दिन अश्लील मैसेज करता है जिससे परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से करी।
पति ने जब युवक से गंदे मैसेज भेजने का कारण पूछा तो बंटी ने उसको पत्नी और बच्चो सहित जान से मारने की धमकी दे डाली। बंटी महिला को बेवजह परेशान कर बदनाम भी कर रहा है।
9 अगस्त को महिला का पीछा कर गलत हरकतें करता हुआ छेड़खानी शुरू कर दी जिस पर महिला ने 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली। पुलिस देख बंटी मौके से भाग गया। अगले दिन 10 अगस्त को महिला सब्जी लेने जा रही थी तो रास्ते मे बंटी का जीजा अरविंद पुत्र देवचरण मिल गया उसने महिला को रोककर पुलिस से शिकायत पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे डाली।
बंटी की हरकतों से परेशान होकर महिला ने थाने पहुँच कर जीजा और साल के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर की दी है जल्द दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।