किरावली। नगला पूरना में गुरुवार शाम तीन वर्षीय वैष्णवी की दुखद हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना पर अछनेरा पुलिस तत्काल हरकत में आई, लेकिन जांच में हत्या का मामला सामने नहीं आया।पिनाहट के रहने वाले दिलीप सिंह, जो पिछले चार वर्षों से अपने ससुराल नगला पूरना में रह रहे थे, की अकलौती बेटी वैष्णवी शाम को बाहर खेलते समय हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि बच्ची ने पड़ोस में जन्मदिन के कार्यक्रम से एक गुब्बारा लाया था और खेलते समय वह गुब्बारा एक खुले टैंक में गिर गया। गुब्बारा निकालने के प्रयास में वैष्णवी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह टैंक में गिर गई और उसकी मौत हो गई।
बच्ची के न दिखने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया और टैंक में गुब्बारे को देख उनके होश उड़ गए। पुलिस को पहले हत्या की सूचना दी गई थी, लेकिन जांच में हत्या का मामला नहीं पाया गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।