Advertisement

Advertisements

जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा अलीगंज के ट्यूशनखोर सरकारी शिक्षक की करतूत

admin
3 Min Read

भारी भरकम वेतन लेने के बाद भी , नियम विरुद्ध तरीके से पढ़ा रहा बच्चों को प्राइवेट ट्यूशन

 पवन चतुर्वेदी

एटा। भले ही सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए अध्यापकों के चयन के लिए कड़ी परीक्षा आयोजित करती हो, लेकिन कुछ लालची प्रवृत्ति के लोग जब शिक्षक बन जाते हैं तो वे शिक्षा का पोषण करने के बजाय विद्यार्थियों का ही शोषण करने लगते हैं ।

ताजा मामला जनपद की तहसील अलीगंज के गांव कैल्ठा स्थित जनता इंटर कॉलेज का है जहां सरकारी शिक्षक रजनीश कुमार गंगवार के द्वारा सरकारी शिक्षक होने के उपरांत भी नियम तोड़ते हुए प्राइवेट रूप से अपने घर पर बच्चों को प्राइवेट ट्यूशन दी जाती है।

See also  झांसी: तीन दिवसीय बुंदेलखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का भव्य समापन, 'मैं बनूंगी मिस बुंदेलखंड' छाई रही

शिक्षक रजनीश कुमार गंगवार भले ही यह कहे कि वह किसी से ट्यूशन का कोई रुपया नहीं लेते हैं लेकिन शिक्षक की बच्चों से ट्यूशन फीस लेते हुए वीडियो वायरल हो रही है ।

बताया जाता है कि विभागीय कार्यवाही से बचने के लिए शिक्षक रजनीश कुमार गंगवार ने कोचिंग का रजिस्ट्रेशन अपनी पत्नी के नाम पर करा रखा है, जिससे उनके ऊपर कोई कार्यवाही न हो , लेकिन यह भूल गए कि झूठ का पर्दा अधिक दिन तक नहीं टिक सकता है ।

शिक्षक रजनीश कुमार गंगवार अपने घर पर ट्यूशन के कई बैच लगाकर बच्चों को पढ़ाते हैं , वहीं इसके बदले में उनसे ट्यूशन फीस भी लेते हैं ।

See also  आगरा : अमित और सपना बने तीज कपल

नाम न छापने की शर्त पर जनता इंटर कॉलेज के कई बच्चों ने बताया कि शिक्षक बच्चों पर उनसे ही ट्यूशन पढ़ने के लिए बच्चों पर दबाव भी बनाते हैं ।

अपने घर पर ट्यूशन के कई बैच आयोजित करके शिक्षक रजनीश कुमार गंगवार महीने में लाखों रुपए की कमाई कर लेते हैं ।

इस विषय में जब जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री डी. के. सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी भी सरकारी शिशक का पैसे लेकर ट्यूशन पढ़ाना गलत है। अभी तक उन्हें इस विषय की कोई जानकारी नहीं है। यदि कोई प्रकरण उनके सामने आएगा तो निश्चित ही कठोर कार्यवाही करेंगे।

See also  पुलिस हिरासत में मौत के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, तीन दरोगा निलंबित

प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी एटा से की गई है। अब देखना है कि इस शिकायत पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ?

Advertisements

See also  युवाओं को अपनी पढाई के साथ राष्ट्रहित के कार्यों में बढ़चढ़ कर कार्य करें -प्रो. दामोदर सप्रे
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement