जट्टारी में भाजपा प्रत्याशी को हराकर चेयरमैन बने प्रदीप बसंल

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
अपने समर्थकों के साथ जट्टारी के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रदीप बसंल

अलीगढ़। खैर जटटारी नगर पंचायत के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप बसंल ने भाजपा प्रत्याशी मनवीर सिंह को हराकर जटटारी चेयरमैन के पद पर आसीन हो गए है। पूर्व चेयरमैन मनवीर सिंह के पराजित होने के बाद जट्टारी में भाजपा को करारा झटका लगा है। प्रदीप बसंल के चेयरमैन बनने पर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व जिपंस दिनेश चौधरी सहित अनेकों समर्थकों ने बधाई दी है।

बता दें कि भाजपा से पूर्व चेयरमैन चौ0 मनवीर सिंह व निर्दलीय प्रदीप बसंल सहित जट्टारी चेयरमैन पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे। जट्टारी में ब्राहमण व वैश्यों के एक हो जाने के कारण अन्य प्रत्याशियों का गणित खराब हो गया था। जनसम्पर्क के दौरान से ही प्रदीप बंसल भारी पड रहे थे। शनिवार को खैर स्थित अनाज मंडी में हुई मतगणना के बाद प्रदीप बसंल को 4616 तथा चौ0 मनवीर सिंह को 3362 मत मिले।

See also  फोर्ट मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखने की मांग

प्रदीप बसंल ने 1254 मतों से मनवीर सिंह को हराकर बाजी मार ली है। नवनिर्वाचित चेयरमैन जट्टारी ने कहा कि जट्टारी में इंसानियत की जीत हुई है। जनता की वोट की कीमत वह विकास कराकर उतारेगें। जट्टारी में रिकूं, मुन्नी देवी, हरिकेश, निशा, हरिओम, नीलम, रामजीलाल, सुनीता, गोपीचन्द्र, राजवीर सिंह, सुनील मालान सभासद चुने गए है।

See also  आगरा से बड़ी खबर: APO सुशील बाबू निगम का हुआ तबादला
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.