उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी, अवैध अतिक्रमण ध्वस्त नहीं किए गए
आगरा: सिंचाई विभाग के अधीन बिचपुरी क्षेत्र में सदरवन नाले को पाटकर दबंग भूमाफियाओं द्वारा अवैध दुकानें और मार्केट खड़ी करने का मामला सामने आया है। अग्र भारत समाचार में प्रकाशित रिपोर्टों के बाद विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन कार्यवाही में लापरवाही देखने को मिली।
कार्रवाई का ढिंढोरा, नतीजा सिफर
अधिशासी अधिकारी करनपाल सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। कार्यवाहक जिलेदार विपिन कुमार को अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। दिखावे के लिए कुछ हिस्सों को साफ करवाया गया, बाकी अवैध निर्माणों को बचा लिया गया। टीम रवाना हो गई, कार्रवाई अधूरी रह गई।
कार्यवाहक जिलेदार पर भूमाफियाओं से सांठगांठ का आरोप
सूत्रों के अनुसार, विपिन कुमार पिछले डेढ़ दशक से जनपद में टिके हुए हैं और इस दौरान अवैध कब्जों को संरक्षण देने का आरोप उन पर लगता है। नाले की चौड़ाई 28 फीट होनी चाहिए, लेकिन अवैध मार्केट और दुकानों को बचा लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय जमीन मुक्त होने के बाद ही अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा सकता है।
भूमाफियाओं ने समतल कर दी नाले की जमीन
टीम के जाने के बाद भूमाफियाओं ने कब्जा मुक्त कराई गई जमीन को समतल कर दिया।
अधिकारियों का दावा
कार्रवाई जारी रहेगी और विभाग के सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है।शीघ्र ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
करनपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी