मिर्जापुर। जिले के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी की बैठक में अनुपस्थित रहने पर आरईएस के अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रभारी मंत्री के निर्देश पर डीएम ने अधिशासी अभियंता से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं स्टोर में दवा के स्टाक की सही जानकारी न देने पर विंध्याचल सीएचसी के चीफ फार्मासिस्ट के खिलाफ सीएमओ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किए है।
जिले के प्रभारी मंत्री की बैठक की सूचना के बावजूद आरईएस के अधिशासी अभियंता दुष्यंत प्रताप अनुपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने इसे लापरवाही मानते हुए डीएम को कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया। डीएम दिव्या मित्तल ने देर शाम अधिशासी अभियंता को पत्र जारी कर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही कार्रवाई के लिए शासन को भी पत्र लिखने की चेतावनी दी है।
सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद ने चीफ फार्मासिस्ट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किए है। प्रभारी मंत्री जब विंध्याचल सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे तो स्टोर में मौजूद दवा एवंस्टाक रजिस्टर में मौजूद दवा की मात्रा में अंतर पाया गया। प्रभारी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिए थे।