सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में कारसेवको पर गोली चलाने की घटना को कहा न्यायसंगत, केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने कहा ‘वह लोकतंत्र और सनातन धर्म के लिए काला दिन था’
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने 1990 में अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने की कार्रवाई को उचित क़रार दिया है। मौर्य ने बुधवार को कहा, ‘वहां पर बिना किसी न्यायपालिका के निर्देश के और बिना किसी प्रशासनिक आदेश के अराजक तत्वों ने बड़े पैमाने पर जो तोड़फोड़ की थी, उसे देखते हुए तत्कालीन सरकार ने संविधान और क़ानून की रक्षा और अमन चैन कायम करने के लिए तब जो गोली चलवाई थी, वो सरकार का कर्तव्य था।’
बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान की आलोचना की है। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने मौर्य के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि वे इससे सहमत नहीं हैं। बघेल ने कहा कि वो दिन भारत के लोकतंत्र और सनातन धर्म के लिए काला दिन था और तानाशाही व निरंकुश शासन की पराकाष्ठा थी।