एडीए ने कीठम सूर सरोवर के इको सेंसटिव जोन में बनी अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

admin
1 Min Read

मंडलायुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई

प्रवीन शर्मा

आगरा। एडीए ने कीठम सूर सरोवर के इको सेंसटिव जोन परिधि में अवैध तरीके से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को मंडलायुक्त के निर्देश पर ध्वस्त कर दिया हैं।
एडीए ने हरीपर्वत वार्ड द्वितीय के अन्तर्गत अशोक कुमार वर्मा व हेम सिंह द्वारा खसरा संख्या- 23, 24 व 26, मौजा- रूनकता आगरा पर लगभग 6 बीघा भूमि पर विकसित किये गये अनाधिकृत कॉलोनी को शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया है।
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम, जे०सी०बी० व सचल दस्ता के सहयोग से की गई।

See also  नवरात्रि महोत्सव के सातवें दिन मां के दरबार में देर रात तक खनके डांडिया, 56 भोग के साथ हुई महाआरती

गौरतलब है कीठम सूर सरोवर क्षेत्र की ईको सेंसटिव जोन परिधि में वन विभाग की बिना अनुमति के कोई भी विकास का नया काम नहीं हो सकता है । इसके बाद भी बिल्डर द्वारा अवैध तरीके से यह कॉलोनी विकसित की जा रही थी। आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के संज्ञान में आने के बाद इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एडीए ने ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई की है ।

See also  नवरात्रि महोत्सव के सातवें दिन मां के दरबार में देर रात तक खनके डांडिया, 56 भोग के साथ हुई महाआरती
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.