आगरा। प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को ताजगंज वार्ड में लगभग 4 बीघा भूमि पर बाउण्ड्रीवाल एवं सड़क का निर्माण करते हुये भूखण्डीय विकास कर विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है।
ताजगंज वार्ड के अन्तर्गत कमल किशोर उर्फ टीटू व महाराज सिंह द्वारा मौजा बरौली अहीर ब्लॉक शमशाबाद रोड, आगरा पर लगभग 4 बीघा भूमि पर
बाउण्ड्रीवाल एवं सड़क का निर्माण करते हुये भूखण्डीय विकास कर विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम एवं सचल दस्ता द्वारा जे०सी०बी० की सहायता से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्त कर दिया गया है।
