आगरा। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ़ पेरेंट्स अवेयरनेस (टीम पापा) ने आगरा में शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के तहत दाखिले में गड़बड़ी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में एक मांग पत्र सौंपा है।
टीम पापा ने मांग पत्र में कहा है कि पिछले वर्ष मई में आगरा के कई वार्डों में स्थित स्कूलों की मैपिंग नहीं की गई थी, जिसकी वजह से सैकड़ों निर्बल और दुर्बल वर्ग के बच्चे आरटीई के तहत स्कूलों में दाखिला पाने से वंचित हो गए थे।
टीम पापा की आगरा कार्यवाहक समिति की सदस्य ज्योति मौर्य ने कहा कि इस वर्ष भी ऐसा न हो, इसलिए टीम पापा ने आगरा जिले के सभी वार्डों के नाम और उन वार्डों में स्थित स्कूलों की मैपिंग करने की मांग की है।
टीम पापा की सदस्य तनीषा सिंघल ने कहा कि टीम आगरा जिलों के सभी वार्डों के लिए टीम तैयार कर रही है ताकि प्राइवेट स्कूल वाले शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर किसी प्रकार की गड़बड़ी न कर सके।
टीम पापा के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला प्रशासन और टीम पापा की संयुक्त जांच समिति बनाने की भी मांग की है ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ आरटीई का लाभ वास्तविक पात्र बच्चों तक पहुंचाया जा सके।