ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश से जिला अध्यक्ष बने अदनान कुरैशी

Faizan Khan
Faizan Khan - Journalist
2 Min Read

आगरा। प्रदेश अध्यक्ष हाजी युसूफ कुरैशी एडवोकेट के निर्देशानुसार, अदनान कुरैशी को ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अदनान कुरैशी की मेहनत और संगठन के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए की गई है।

इस अवसर पर अदनान कुरैशी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ निभाने का प्रयास करूंगा। मेरा उद्देश्य ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश को मजबूती प्रदान करना और कुरैश बिरादरी के हक की आवाज बनना है।”

अदनान कुरैशी मंटोला बाजार कमेटी के अध्यक्ष भी हैं, और उनकी इस नई जिम्मेदारी से समुदाय में खुशी का माहौल है। मुबारकबाद देने वालों में ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी काले भाई, डॉ. सिराज कुरैशी, मुन्ना कुरैशी, पार्षद दल के नेता मोहम्मद सोहेल कुरेशी, चौधरी एजाजुद्दीन कुरैशी, हाजी बिलाल कुरैशी, चौधरी अली साबरी, अकरम कुरैशी, मोइनुद्दीन कुरैशी, पूर्व चेयरमैन बदरुद्दीन कुरैशी, बरकत अली, मोहम्मद कामरान, हाजी नकीम, हाजी शाहिद, मंजूर अहमद, सानिया कुरैशी, जफर कुरेशी, शकील कुरैशी, बाबर कुरैशी, मोहसिन काज़ी, हाजी अंसार, हाजी नसीम, मोहम्मद कासिम, हाजी कदीर, शाहनवाज कुरैशी, नवाजिश कुरैशी, रईस कुरैशी, और कामरान कुरैशी शामिल हैं।

See also 

अदनान कुरैशी का नेतृत्व निश्चित रूप से कुरैश बिरादरी के लिए सकारात्मक बदलाव लाएगा। उनकी योजनाओं में समुदाय के विकास और कल्याण के लिए कई पहलें शामिल हैं। उनके नेतृत्व में संगठन को एक नई दिशा मिलेगी और सभी सदस्यों को एकजुट कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

 

 

See also  Firozabad Newsविनय यादव उर्फ बीनू पर दस हजार का इनाम घोषित
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement