- पूजा को अपने साथ गुजरात ले गई पुलिस
फिरोजाबाद। गुजरात के तेल व्यापारी के यहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी विनय यादव उर्फ बीनू दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। आरोपी की तलाश को पुलिस ने उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश भी दी थी। आरोपी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। वहीं आरोपी विनय यादव की प्रेमिका पूजा को गुजरात पुलिस अपने साथ ले गई है। इससे पूजा से जानकारी करने के साथ ही अन्य खुलासे किए जा सकें।
दक्षिण थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि गुजरात पुलिस पूजा को अपने साथ ले गई है। इससे यह स्पष्ट हो सके कि विनय पूजा और उसके बच्चों को लेकर गुजरात करने क्या गया था। क्या उसको घटना को अंजाम देने का मकसद था या फिर रोजगार की तलाश में गया था। इस बारे में पूजा से पूछताछ करने के बाद ही गुजरात पुलिस द्वारा जानकारी दी जाएगी। दबिश के दौरान हुई मुठभेड़ के दौरान पूजा आरोपियों के साथ नहीं थी। इसलिए गुजरात पुलिस पूजा को अपने साथ गुजरात ले गई।
विनय की गिरफ्तारी को बुधवार रात उसके गांव और रिश्तेदारों के यहां रसूलपुर थाना क्षेत्र में दबिश दी। आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। विनय यादव उर्फ बीनू के फरार होने के कारण पीड़ित तेल कारोबारी ने गुजरात पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष दक्षिण राजेश पांडेय ने बताया कि विनय यादव उर्फ बीनू पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिससे गुजरात के तेल व्यापारी के यहां से चोरी किए गए अन्य सामान को बरामद किया जा सके।