आगरा। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अहमदिया इंटर कॉलेज में आयोजित की गई जिसमें संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी ने कहा दुनिया में मोहब्बत के शहर के तौर पर पहचान रखने वाले ताजनगरी समेत प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में हिंदू मुस्लिम के बीच आपसी मोहब्बत को खत्म करने वाले और असमाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही नहीं हो रही है। जिसके चलते समाज विरोधी तत्व अक्सर छोटे-छोटे विवाद को तूल दे रहे हैं ताजनगरी समेत अन्य हिस्सों में कई मामले ऐसे सामने आए हैं तथा कथित हिंदूवादी संगठनों के लोग मुस्लिम मीट विक्रेताओं से पैसे की डिमांड करते हैं पैसा नहीं देने पर थाने में बंद करा देते हैं कथित गोमांस के नाम पर बेकसूर लोगों को फसा रहे है। आख़िर हिंदूवादी संगठन गोमांस की पहचान कैसे कर लेते हैं यह हिंदूवादी संगठनों के लोगों को बताना चाहिए जबकि उनके पास कोई विशैपज्ञ भी नहीं होता।
पुलिस भी बगैर सत्यापन किए बिना सबूत के आनन फानन में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लेती है इसको लेकर समाज में नाराजगी पनप रही है। मुस्लिम समाज के कारोबार को निशाना बनाया जा रहा है लव जिहाद के नाम पर मुस्लिम युवकों पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे आगरा की शाही जामा मस्जिद पर हिंदूवादी नेता के पूजा करने पर रोष प्रकट किया उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी है सांप्रदायिकता बढ़ाने वाले ताकतों के खिलाफ शासन और प्रशासन को सख्ती से उदाहरण योग्य कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष अदनान कुरैशी ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आगरा में दिए गए उस वक्तव्य की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे। कुरैशी ने कहा ताजनगरी दुनिया में मोहब्बत के शहर के तौर पर विख्यात है यहां पर मुख्यमंत्री को इस तरह की भड़काऊ बातें कहना शोभा नहीं देता मुख्यमंत्री इस तरह के बयान देकर प्रदेश की जनता का ध्यान बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से भटकाना चाहते हैं 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के हितों की अनदेखी हुई है माननीय न्यायालय के आदेश से इसकी पुष्टि हुई है मुख्यमंत्री को चाहिए कि पिछड़े वर्ग के युवाओं को अभिलंब प्राथमिक स्कूलों में नौकरी दिलवाये, प्रेस वार्ता में मोहम्मद शरीफ काले भाई डॉक्टर सिराज कुरैशी अदनान कुरैशी हाजी कदीर हाजी चाद हाजी बब्बू हाजी पापू हाजी हीरो आदि मौजूद रहे।