ताज महोत्सव में स्थानीय कलाकारों और उभरती प्रतिभाओं को मिलेगा मौका

ताज महोत्सव में स्थानीय कलाकारों और उभरती प्रतिभाओं को मिलेगा मौका

Rajesh kumar
2 Min Read

सभी आयोजनों की तिथि और समय सुनिश्चित करने के निर्देश

ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रचार प्रसार पर जोर

शिल्पग्राम में नए और पारंपरिक शिल्पकारों को जोड़ने पर जोर

आगरा। आगरा में आयोजित होने वाले ताज महोत्सव में स्थानीय कलाकारों और उभरती प्रतिभाओं को भी मौका दिया जाएगा। यह निर्देश मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने ताज महोत्सव आयोजन समिति की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि ताज महोत्सव में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नए और स्थानीय कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा अवसर दिया जाए।

मंडलायुक्त ने ताज महोत्सव के अंतर्गत आगरा शहर के विभिन्न जगहों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तिथि और समय सुनिश्चित करते हुए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम फाइनल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ताज महोत्सव के अंतर्गत बाइक और कार रैली, हॉट एयर बैलून, पतंग महोत्सव, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी वर्कशॉप, फूल प्रदर्शनी आदि आयोजनों की तैयारी की समीक्षा की और संबंधित विभाग को ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

See also  रावण वध और राज्याभिषेक के साथ गूंजे जय श्रीराम के जयकारे, हवन के साथ कथा का समापन

मंडलायुक्त ने शिल्पग्राम स्थल पर स्टॉल आवंटन व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने नए और पारंपरिक शिल्पकारों को इस कार्यक्रम से जोड़ने पर जोर दिया।

मंडलायुक्त ने टेंडर समिति, वित्तीय समिति सहित अन्य उप समितियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ताज महोत्सव में होने वाले आयोजनों को अंतिम रूप देते हुए कलाकारों की फाइनल सूची, कार्यक्रम विवरणिका तैयार की जाए। इस वर्ष की ताज महोत्सव की थीम के अनुसार इनविटेशन कार्ड तैयार कर फाइनल किया जाए। इसके अलावा संबंधित विभागों द्वारा जो भी व्यवस्था की जानी है उस कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए।

See also  Agra Crime News : शादी के लिए कहा तो प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

बैठक में जिलाधिकारी भान चंद्र गोस्वामी, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकंडन, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

See also  फर्जी दरोगा के मोबाइल में मिले थाना प्रभारी के फोटो, पुलिस कमिश्नर ने किया लाइन हाजिर
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.