किरावली। थाना अछनेरा पुलिस ने गुरुवार को कस्बा अछनेरा स्थित श्री शिव प्रसाद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, हरप्रसाद इंटर कॉलेज और ग्रीनलैंड कॉन्वेंट स्कूल में सहायता पेटिका लगाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को आवश्यकता पड़ने पर सहायता पेटिका में प्रार्थना पत्र डालकर पुलिस से मदद लेने के लिए प्रेरित किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना और उनकी समस्याओं को सीधे तौर पर समझना है।
इसके साथ ही, थाना परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में थाना क्षेत्र की महिलाओं को आमंत्रित कर माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पुलिस ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर महिलाओं को आयरन, इलेक्ट्रॉल और पैरासिटामोल जैसी आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं। थाना प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया कि सहायता पेटिका हर सात दिन बाद खोली जाएगी और उसमें प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी।
कार्यक्रम में कस्बा प्रभारी राघवेंद्र, उपनिरीक्षक आकांक्षा मिश्रा, प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव, मुकेश, हरिकेश चौधरी, मनोज पाठक और भोला पहलवान सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम को सकारात्मक बताया।