आगरा (फतेहाबाद) : फतेहाबाद के बाग बादशाही सिविल कोर्ट फतेहाबाद में अधिवक्ता परिषद फतेहाबाद इकाई की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अधिवक्ताओं के पुराने सी ओ पी नंबर के रिनूवल एवं नए आवेदन एवं अधिवक्ता के नए रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में हरजीत अरोड़ा का फतेहाबाद के सभी अधिवक्ताओं ने स्वागत किया एवं हापुड़ को लेकर अधिवक्ता एवं पुलिस के बीच हुई झड़प में घायल हुए अधिवक्ताओं को लेकर सब जगह पर हड़ताल शनिवार तक जारी रही।
वही दीवानी आगरा से चलकर आई हरजीत अरोड़ा द्वारा फतेहाबाद बार एसोसिएशन एवं अधिवक्ता परिषद फतेहाबाद की अधिवक्ताओं का हड़ताल को लेकर समर्थन किया एवं अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द कानून पारित हो उसको लेकर सभी अधिवक्ताओं को जागृत करते हुए बीच में हरजीत अरोड़ा ने अपने विचार रखें।
अधिवक्ताओं में अधिवक्ता परिषद फतेहाबाद इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर, उप जिला शासकीय अधिवक्ता नागेंद्र सिंह तोमर, अनिल शर्मा रवि शेखर वेदांत जा वेदन को श्रीवास्तव, देवेंद्र पाठक, अखिलेश वर्मा, अखिलेश वर्मा, देवेंद्र सिंह कुशवाहा, अरबाज खान, लक्ष्मी नारायण धाकरे के साथ काफी अधिवक्ता बैठक में उपस्थिति रहे।