अग्र भारत संवाददाता , दीपक परमार
आगरा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शास्त्रीपुरम स्थित जोनल पार्क में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने किया। इस अनोखे अभियान की विशेष बात यह रही कि हर कार्यकर्ता ने एक-एक पौधा अपनी मां के नाम समर्पित करते हुए मातृभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पार्क में सैकड़ों पौधे लगाए गए। इस मौके पर बिचपुरी के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह चौधरी ने कहा, “जैसे मां जीवन देती हैं, वैसे ही पेड़ हमें सांसें देते हैं। यह वृक्षारोपण मातृ सम्मान का प्रतीक है।”
जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने कहा, “मां और प्रकृति दोनों ही जीवनदायिनी हैं। हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम जरूर लगाना चाहिए ताकि अगली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके और मातृभक्ति की भावना भी बनी रहे।”कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने “एक पेड़ मां के नाम” जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया और वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर माहौर, जिला मंत्री सहदेव शर्मा, सुनील राजपूत, मंडल महामंत्री तेजपाल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष पवन चौधरी, किसान मोर्चा के निवर्तमान अध्यक्ष पुरुषोत्तम, मंत्री विजय शर्मा, सेक्टर संयोजक संजय किशन सिंह, राजू चौधरी, प्रेम सिंह सोलंकी, पन्नालाल चाहर, अशोक लोकपाल चाहर, जल सिंह, महावीर, डॉक्टर सुनील, सुशील पंडित, हरपाल चौधरी, रोहताश चौधरी, अजीत चौधरी, मोती सिंह, अमर सिंह चौधरी, वंदना चाहर, पार्षद बीरेंद्र राजपूत, मंजू सिंह, डॉक्टर शिव कुमार, आशीष कुमार, रवींद्र वर्मा, शिवराम, शेष कुमार, राम अवतार, पप्पू, ओमवीर सिंह, तुही राम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।