अखंड दयालबाग का अनूठा देव दीपावली उत्सव, कोना− कोना किया सैंकड़ों महिलाओं ने जगमग

admin
2 Min Read

दयालबाग क्षेत्र में हुई अनोखी पहल, द्वितीय देव दीपावली उत्सव को दिया सनातन धर्म की अखंडता का रूप

आगरा। कार्तिक मास की पूर्णिमा, जिसे देवाें की दीपावली के रूप में हर सनातनी द्वारा मनाया जाता है। किसी भी पर्व या उत्सव की विशेषता तब अधिक हो जाती है जब इसे सामूहिक रूप से अखंड रूप में मनाया जाए। दयालबाग क्षेत्र की महिलाओं ने अखंड दयालबाग ग्रुप बनाकर इसी अखंडता का परिचय देते हुए एक सामाजिक संदेश देने की पहल की।

रविवार को अपर्णा व्यू अपार्टमेंट से लेकर शीतला अपार्टमेंट तक के डिवाइडर पर सामूहिक दीपदान किया गया। दीपदान का आरंभ बांके बिहारी धाम कॉलोनी से किया गया। अखंड दयालबाग ग्रुप की संयोजिका विनीता मित्तल ने बताया कि देव दीपावली पर गंगा या यमुना नदी के किनारे दीपदान करना सनातन संस्कृति में महत्वपूर्ण माना गया है। कलकल बहती कालिंदी के किनारे सामूहिक दीपदान कर ग्रुप द्वारा एकता का संदेश दिया गया है।

See also  अलीगढ़ में दुष्कर्म मामले में नया मोड़: आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

दीपदान आयोजन के लिए दयालबाग क्षेत्र की करीब 50 से अधिक कॉलोनी और अपार्टमेंट की महिलाओं को व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा गया था। रात के अंधियारे को दूर करते हुए दीपक और मोमबत्तियां भी प्रज्वलित की गयी। ग्रुप की सदस्याओं की पहल को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों, ठेले वालों ने भी अपने− अपने प्रतिष्ठान के बाहर दीप जगमग किये।

1 111 अखंड दयालबाग का अनूठा देव दीपावली उत्सव, कोना− कोना किया सैंकड़ों महिलाओं ने जगमग

इस अवसर पर राधा रानी गुप्ता, रुचि सिंघल, प्रेरणा सिंह, आकृति जिंदल, अंजली अग्रवाल, शैली माट्टा, राधिका मित्तल, शुचि माहेश्वरी, श्रद्धा दीक्षित, नीरू कालरा, दीक्षा अग्रवाल, नीता बंसल, सोनल बत्रा, सौम्या गुप्ता, वीरा सक्सेना,दीपा खुराना, नीरू विजय, अनुराधा गुप्ता, क्षमा दुबे, रश्मि चौहान, सरिता उपाध्याय, शिखा गौतम, मधुलिका सिंह, निधि गाबा, रेनू सिंह, रुचि केसरवानी आदि ने दीपदान किया।

See also  दबंगों ने मिष्ठान की दुकान में की जमकर तोड़फोड़, सीसीटीवी कैमरे में कैद, तीन आरोपी गिरफ्तार

इन कॉलोनियों ने दिया साथ

दीपदान के आयोजन में बांकेबिहारी धाम, अपर्णा रिवरव्यू, कल्याणी हाइट्स, मंगलम एस्टेट, मंगलम शिला, शीतला अपार्टमेंट, राममोहन विहार, सरला बाग, सरला बाग एक्सटेंशन, एलोरा एंक्लेव, ड्रीम वैली अपार्टमेंट, जयराम बाग, तुलसी विहार, कृष्णा बाग, खंदारी, नीरज नगर, मीना एंक्लेव आदि का सहयोग रहा।

See also  आगरा जामा मस्जिद मामले में सुनवाई 27 अक्टूबर को
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.