आगरा। आगरा में हुआ बड़ा हादसा, भरभरा कर गिरी मंदिर परिसर की छत। लगभग एक दर्जन लोग मलबे में दबने की सूचना । क्षेत्र में मची चीख पुकार आसपास में मचा हड़कंप। मौके पर एक बच्ची की हुई मौत। स्थानीय लोगों ने राहत कार्य किया प्रारंभ। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को भेजा अस्पताल। सीलन की वजह से बरामदा की छत गिरी। मंदिर पर चढ़ाई जा रही थी कावड़ । पूजा अर्चना के दौरान हुआ बड़ा हादसा। शाहगंज के खेरिया मोड क्षेत्र के राधे वाली गली शिव मंदिर महावीर नगर का है पूरा मामला ।