आगरा। थाना रकाबगंज क्षेत्र में चली गोलियां। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो युवक के नींद कुछ पैसों के विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को गोलियां मार दी। सूत्रों हवाले से गोलियों से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह घटना थाना रकाबगंज ईदगाह क्षेत्र की है। दो युवक के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी पूरे मामले की जांच होने के बाद ही मामले की हकीकत सामने आ पाएगी फिलहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से जांच कर रही है।