आगरा कमिश्नर, डीएम, सीडीओ, बीएसए सबके आदेश उड़ाए हवा में, बेसिक शिक्षा विभाग टीचर एसोसिएशन के आगे ये सभी बौने

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

आगरा। मंगलवार को पापा संस्था के सदस्य राजेंद्र नगर कंपोजिट विद्यालय के गेट पर सुबह 9:00 बजे पहुंच गए थे। उनकी मांग थी कि नगला फकीरचंद स्कूल के बच्चे कन्या ईदगाह स्कूल में शिफ्ट कर दिए गए हैं लेकिन आदेश के अनुसार ना तो फर्नीचर शिफ्ट किया गया है, ना ही अभिलेख शिफ्ट किए गए हैं ना ही कोई अन्य सामग्री शिफ्ट की गई है।

जमीन पर बैठे मिले बच्चे

खंड शिक्षा अधिकारी (नगर) के द्वारा दोपहर तक यही आश्वासन दिया जाता रहा की फर्नीचर शिफ्ट कर दिया जाएगा। उनके द्वारा एआरपी करण सिंह पंकज आदि को भी मौके पर भेजा गया तभी अचानक कार्य होने में टाला मटोली होने लगी। शिक्षा विभाग की तरफ से भेजे गए एआरपी करण सिंह और पंकज उपाध्याय से दीपक सिंह सरीन ने अनुरोध किया कि उनके द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि यहां पर पांच कमरे हैं। एक बार चलकर आप भी इस बात की पुष्टि कर लीजिए। इसपर एआरपी करण सिंह और पंकज उपाध्याय के साथ जब पापा संस्था ने मौके पर मुआयना किया। तो बच्चों को जमीन पर बैठा ही पाया गया। इस बात की भी पुष्टि की गई कि वहां पर पांच कमरे और एक कार्यालय लिखा हुआ छोटा कमरा अलग से है। जबकि वहां की टीचर निधि श्रीवास्तव के द्वारा यह झूठा बयान बार-बार दिया जा रहा है कि बच्चों के लिए कमरा उपलब्ध नहीं है।

See also  UP: पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल कर पति ने पार की मर्यादा की हद, परिवार में मचा हड़कंप

बेसिक शिक्षा निर्माण नियमावली का उल्लंघन

एक में बेसिक शिक्षा निर्माण नियमावली का उल्लंघन करते हुए लैब बना दी गई है। दूसरे कमरे को अपने राजनीतिक कार्यालय के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। छोटे कार्यालय लिखे हुए कमरे को स्टोर के रूप में उपयोग किया जा रहा है। शिक्षा अधिकारी (नगर) वीरेंद्र सिंह को बताने पर उनके द्वारा यह कहा गया कि आप लोग यही चाहते हैं कि बच्चे कुर्सियों पर बैठ जाएं। हम थोड़ा फर्नीचर स्कूल में कहीं अन्य जगह से मंगवा देते हैं। पापा संस्था के संयोजक दीपक सिंह सरीन ने इस बात पर ऐतराज जताया। कहा की थोड़ा फर्नीचर क्यों आएगा। जब राजेंद्र नगर कंपोजिट विद्यालय में पहले से ही नया फर्नीचर रखा हुआ है। जिसकी पन्निया भी अभी तक नहीं उतरी हैं। ऐसे में किसी अन्य जगह से फर्नीचर क्यों मंगवाया जा रहा है।

See also  एसडीएम के तानाशाही रवैया को लेकर वकीलों ने किया बहिष्कार

खंड शिक्षा अधिकारी (नगर)  महानगर अध्यक्ष के दबाव में

बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी नगर के आदेश पत्र में स्पष्ट है की स्कूल को समस्त शैक्षिक व अन्य स्टाफ, छात्र-छात्राएं, अभिलेख, फर्नीचर व विद्यालय संबंधी अन्य सामग्री सहित शिफ्ट किए जाने का निर्णय लिया जाता है। उसके बावजूद भी अभी तक बच्चों के अतिरिक्त कुछ भी शिफ्ट नहीं किया गया है। यह स्पष्ट तौर से दिखाई दे रहा है की खंड शिक्षा अधिकारी (नगर) यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन की महानगर अध्यक्ष जो की कन्या ईदगाह स्कूल में टीचर है उनके बेहद ज्यादा दबाव में है। जिसकी वजह से किसी भी कार्रवाई को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं ।

See also  फतेहपुर सीकरी में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती की धूम, निकाली गईं भव्य शोभायात्राएं

पापा पदाधिकारी और अभिभावक सड़क मार्च कर कमिश्नर ऑफिस पहुंच रखेंगे मांग

पापा संस्था के राष्ट्रीय संयोजन दीपक सिंह सरीन बुधवार को सुबह 9:00 बजे राजेंद्र नगर कंपोजिट विद्यालय पर पहुंचकर सभी अभिभावकों को एकत्रित कर वहीं से सड़क मार्च द्वारा कमिश्नर ऑफिस पहुंचेंगे और अपनी मांग रखेंगे, मांगों की पूर्ण न होने की स्थिति में कमिश्नरी प्रांगण में ही धरना शुरू किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश का अनुपालन न करने वाली नगला फकीरचंद की इंचार्ज सोनिया शर्मा तथा कन्या ईदगाह की इंचार्ज निधि श्रीवास्तव के निलंबन की मांग रखी जाएगी।

See also  आगरा:अछनेरा पुलिस ने पकड़ी नकली डीएपी से भरी कैंटर
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment