Agra: बांग्लादेश के किक्रेटर ने चिश्ती की दरगाह में बांधा मन्नत का धागा

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

फतेहपुर सीकरी। बांग्ला देश के विकेट कीपर बेट्रसमैन मौहम्मद मिथुन ने सीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में मत्था टेका और मनोती का धागा भी बांधा।

बांग्लादेश के किक्रेटर मौहम्मद मिथुन सपरिवार अपरान्ह सीकरी के गुलिस्तां वाहन पार्किंग मे पहुंचे जंहा गाइड रईस कुरैशी,नौशाद कुरैशी, वसीम कुरैशी, रिजवान, आरिफ, इकबाल कुरैशी, कमल सिंह प्रजापति आदि ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।

तत्पश्चात गाइड नाजिम द्वारा उन्हे हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में लेजाकर बुलन्द दरवाजा, बादशाही दरवाजा, शाही जामा मस्जिद, लंगरखाना, झालरा, टैंक आदि का अवलोकन कराया उसके उपरान्त उन्होने मजार शरीफ पर गुलपोशी, चादरपोशी कर मन्नत का धागा बांधा तथा दुनियाभर में अमन चैन के लिये दुआ की।

See also  चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
See also  खेरागढ़ में चोरों का बढ़ा आतंक:कस्बे की दुकानों में हुयी चोरी, घटना स्थल पर पंहुचे चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment