आगरा। जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में घर में घुसकर अकेली युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 19 वर्षीय युवती अपने घर में अकेली थी। बताया कि एक युवक ने घर में घुसकर उस को दबोच लिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया।
पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी जिस पर परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर युवती को मेडिकल के लिए भेजा है। वहीं पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।