आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र निवासी बुजुर्ग ने अपनी बहु और उसके मायके पक्ष के ऊपर प्रसाद में जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया। अस्पताल में इलाज के बाद पीड़ित की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की। सुनवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर थाना सिकंदरा में बहु और उसके परिवारीजनोंं के खिलाफ जान से मारने का प्रयास और साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढें….
थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम क्षेत्र स्थित तुलसी क्लासिक अपार्टमेंट निवासी मीरा छाबड़ा का आरोप है की उनकी बहू नमिता अरोड़ा से बेटे का विवाद चल रहा है। नमिता आए दिन उन्हे झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास करती रहती है। मीरा ने बताया की बीती 28 जनवरी को पति हीरालाल गुरुद्वारा गुरु का ताल पर माथा टेकने गए थे। वापस आने पर उनकी हालत काफी खराब थी।
ये भी पढें….
मीरा ने पति को नीबू पानी और प्राथमिक उपचार दिया। तबियत में सुधार न होने पर अपने फैमिली डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने तत्काल एस एन इमरजेंसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने बताया की पति को जहर दिया गया है। चार दिन इलाज के बाद पति की जिंदगी बची और फिर होश आने पर उन्होंने जानकारी दी की बहु नमिता, उसका भाई सूरज और मां सरिता ने रास्ते में रोककर सारे मुकदमे खत्म कर चैन का जीवन जीने की बात कही।
ये भी पढें….
उन्होंने बेटे से बात करने का जवाब दिया। इसी बीच उन्होंने प्रसाद कहकर मिठाई खिलाई । मिठाई खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। मीरा ने बताया की पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर न्यायालय में वाद दाखिल किया गया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही के अनुसार मामले में जांच की जा रही है।
ये भी पढें….