अछनेरा के काशीराम आवास कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस अब तक रही निष्क्रिय
मृतक के पुत्र ने मां पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई
किरावली। कस्बा अछनेरा स्थित काशीराम आवास कॉलोनी में 22 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद भी थाना पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। मृतक के पुत्र ने अपनी मां पर हत्या का आरोप लगाया, फिर भी पुलिस निष्क्रिय बनी रही।
मृतक हाशिम (पुत्र लतीफ) के फुफेरे भाई सुहेब (पुत्र इदरीश) ने पुलिस कमिश्नर को प्रार्थनापत्र देकर मामले में कार्यवाही करने की गुहार लगाई। सुहेब का आरोप है कि हाशिम को उसके ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उसे जबरन घर जमाई बनाकर अछनेरा में रखा गया और उसकी संपत्ति को ससुराल वालों के नाम करने का दबाव बनाया जा रहा था। इस प्रताड़ना में उसकी पत्नी सिमरन उर्फ शब्बो भी शामिल थी।22 मार्च को हाशिम की हत्या गले में दुपट्टा बांध कर उसकी लाश को लटका दिया गया। मृतक के मासूम पुत्र ने अपनी आंखों से मां को हत्या करते देखा और बाद में पूरी घटना बयां की। बावजूद इसके, पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। सुहेब का आरोप है कि थाना पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है, इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
थाने के कथित दलालों के प्रभाव में रुकी कार्रवाई
शिकायतकर्ता के अनुसार, अछनेरा थाने में दिनभर से देर शाम तक घूमने वाले सक्रिय तीन दलाल इस मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं और पुलिस से सांठगांठ बनाकर कार्रवाई नहीं होने दे रहे। उन्होंने कथित रूप से थाना पुलिस को भी अपने प्रभाव में ले लिया।शिकायतकर्ता ने इन तीनों दलालों के नाम पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों को भेजते हुए थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उनकी भूमिका स्पष्ट करने और वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है।
“उक्त प्रकरण में अछनेरा पुलिस को अभियोग दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। अन्य आरोपों की जांच कराई जाएगी और अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।”
एसीपी अछनेरा गौरव सिंह