आगरा: IMA ने धूमधाम से मनाया अधिष्ठापन समारोह

Rajesh kumar
2 Min Read
आगरा में आई. एम. ऐ. ने धूमधाम से अधिष्ठापन समारोह मनाया, जिसमें डॉ. अनूप दीक्षित को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सकों की सुरक्षा, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल बनाना और नवीन आईएमए भवन के निर्माण पर चर्चा हुई। जानिए इस समारोह में क्या-क्या हुआ।

नवीन कार्यकारिणी का स्वागत

आगरा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने संजय प्लेस स्थित होटल में भव्य अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद आईएमए प्रेयर का पाठ डॉ. अशोक शिरोमणि ने किया। आइएमए ध्वज उपासना डॉ. ओ. पी. यादव द्वारा करवाई गई।

ima 3 आगरा: IMA ने धूमधाम से मनाया अधिष्ठापन समारोह

डा. अनूप दीक्षित की अध्यक्षता

इस समारोह में सचिव डॉ. पंकज नगायच ने डॉ. स्मिता के साथ कार्यक्रम का संचालन करते हुए घोषणा की कि डॉ. अनूप दीक्षित इस वर्ष आईएमए के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। डॉ. नगायच ने अपने जोशीले उद्बोधन में पिछले वर्ष के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।

महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

डा. अनूप दीक्षित ने चिकित्सकों की सुरक्षा, रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल प्रक्रिया को सरल बनाना, बायोमेडिकल वेस्ट, फायर एनओसी और पॉल्यूशन एनओसी को प्राथमिकता देने की बात कही। मुख्य अतिथि एस एन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने एकजुटता का महत्व बताते हुए नवीन आईएमए भवन के निर्माण का आवाहन किया।

अवॉर्ड और शपथ ग्रहण

ima 2 आगरा: IMA ने धूमधाम से मनाया अधिष्ठापन समारोह

कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल ने सभी का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष डॉ. योगेश सिंघल ने पिछले वर्ष का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। डॉ. मुकेश गोयल ने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग करने वाले चिकित्सकों को प्रेसिडेंट अप्रिशिएशन अवार्ड से सम्मानित किया। उन्होंने डॉ. अनूप को अध्यक्षीय मेडल पहनाया और उन्हें पद ग्रहण कराया। इसके बाद नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर कई प्रमुख चिकित्सक और उद्यमी भी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. आर. सी. मिश्रा, डॉ. रंजना बंसल, उत्तर प्रदेश पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुधीर धाकरे, डॉ. हरेंद्र गुप्ता, डॉ. जे एन टंडन, डॉ. वाई बी अग्रवाल और अन्य शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *