आगरा: क्या यही हाईटेक और सम्मानित आगरा कमिश्नरेट पुलिस की व्यवस्था?थाना प्रभारी जगनेर दंगल में लात मार मार सम्भाल रहे कानून व्यवस्था , वीडियो देखें

Jagannath Prasad
2 Min Read
मंच तक पहलवान को ले जाते समय थाना प्रभारी लात मार मार कर सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए

दंगल में भीड़ को लात मारते थाना प्रभारी का वीडियो वायरल

आगरा। क्या यही है आगरा कमिश्नरेट पुलिस का हाईटेक और सम्मानित होने का दावा? क्या व्यवस्था संभालने का मतलब भीड़ में लात मारना है? आखिर जनता में थाना प्रभारी क्या संदेश देना चाहते हैं?

रविवार को थाना खेरागढ़ क्षेत्र के मंडी ग्राउंड में ‘विकसित भारत के संकल्प’ के साथ दंगल का आयोजन हुआ। नेपाल के पहलवान देवा थापा के आगमन पर भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ नियंत्रण के नाम पर थाना जगनेर प्रभारी का ऐसा अमानवीय व्यवहार कैमरे में कैद हुआ, जिसमें वे दर्शकों को लात मारते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।ग्राउंड पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहलवान को मंच तक ले जाने के लिए थाना प्रभारी ने हाथ से हटाने के बजाय बार-बार लात मारकर रास्ता खाली कराया। दर्शकों का कहना है कि पुलिस का यह रवैया योगी सरकार की जनता के प्रति संवेदनशीलता की छवि पर आंच डालता है।अब सवाल यह है कि क्या हाईटेक कमिश्नरेट पुलिस की यही व्यवस्था है? क्या भीड़ नियंत्रण का मतलब जनता का अपमान करना है, लोगों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को वीडियो संज्ञान लेकर थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए।

See also  गाजियाबाद: सहपाठी के हमले में 10वीं के छात्र की आंख की रोशनी गई, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग
See also  वनक्षेत्राधिकारी कार्यालय मे मनाया गया अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement