आगरा: भू-माफिया की गुंडागर्दी! गौशाला पर कब्जे की नापाक कोशिश, मचा हड़कंप!

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा: भू-माफिया की गुंडागर्दी! गौशाला पर कब्जे की नापाक कोशिश, मचा हड़कंप!

पिनाहट-आगरा: पिनाहट कस्बे में भू-माफियाओं की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि उन्होंने नगर पंचायत की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की हिमाकत कर डाली! ताजा मामला पुराना राजाखेड़ा मार्ग स्थित बड़ी टंकी परिसर का है, जहां चल रही अस्थाई गौशाला को हड़पने की नीयत से देर रात दुकानों पर रंगरोगन कर दिया गया। इतना ही नहीं, दबंगों ने दुकानों पर अपनी नाम की दीवार लेखन (वाल राइटिंग) भी शुरू कर दी और गौशाला परिसर में जबरन ताला डालने का प्रयास किया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया!

जैसे ही इस दुस्साहस की खबर नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंची, वे तुरंत मौके पर दौड़ पड़े। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बिना देर किए पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भू-माफियाओं के मंसूबों को नाकाम करते हुए विवाद को शांत कराया।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भू-माफियाओं की करतूतों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “यह जमीन हमारी नगर पंचायत की है! हमारे पास 1968 से इसका वैध बैनामा मौजूद है। यहां हमारी अस्थाई गौशाला संचालित हो रही है और बेसहारा गायों के लिए भूसा रखा जाता है। ये भू-माफिया बिना किसी अधिकार के जबरदस्ती कब्जा करने आए थे! दुकानों पर पेंट कराकर अपने नाम लिखवाने की तैयारी थी!” उन्होंने आगे बताया कि पुलिस को स्थिति की पूरी जानकारी दे दी गई है और टंकी परिसर के स्वामित्व से संबंधित सभी कानूनी दस्तावेज नगर पंचायत के रिकॉर्ड में सुरक्षित हैं।

नगर पंचायत के कर्मचारियों ने बताया कि कब्जा करने की कोशिश करने वाला पक्ष किसी अन्य बैनामे का हवाला दे रहा था, लेकिन उस दस्तावेज की वैधता संदिग्ध प्रतीत होती है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली है और अब आगे की गहन जांच में जुट गई है। इस घटना ने पिनाहट में नगर पंचायत की संपत्ति की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोगों में भू-माफियाओं के खिलाफ भारी आक्रोश है।

Share This Article
Leave a comment