आगरा। समाजवादी पार्टी छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह यादव के द्वारा आयोजित छात्र नौजवान पीडीए सदस्यता अभियान ग्यारवे दिन सम्पन्न हुआ। इस दौरान छात्रों ने सदस्यता ली और समाजवादी छात्र सभा के साथ जुड़े। इस दौरान छात्रों ने पेपर लीक, छात्रसंघ बहाली, फीस वृद्धि, रोजगार, आरक्षण, मुफ्त पढ़ाई, रोस्टर प्रणाली, पुस्तकालय का निर्माण, विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की नियुक्तियों में भ्रष्टाचार और आरक्षण में पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर बात रखी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आज़ाद सिंह जाटव, विनय अग्रवाल, राहुल चतुर्वेदी, कुंवर वली शेर राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ,प्रदेश सदस्य रामनरेश यादव ,ओमरा सिंह, महिला सभा की अध्यक्ष प्रियंका चौहान, बाबा साहब वाहिनी महानगर अध्यक्ष इक़बाल अल्वी ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें समाजवादी पार्टी के मिशन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।इसके अतरिक्त महासचिव ओम पंडित ,विजय यादव, महानगर उपाध्यक्ष जीतेन्द्र धनगर,ललित राज, मनीष यादव, राम दीक्षित, शिवम् बघेल अन्य लोग मौजूद रहे ।