प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता देने हेतु,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उटंगन नदी हादसे में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
चाहर ने पत्र में उल्लेख किया है कि 2 अक्टूबर 2025 को खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुसियापुर के 13 युवक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूब गए थे। एक युवक को बचाने के प्रयास में सभी युवक नदी के गहरे गड्ढे में चले गए। रेस्क्यू टीमों, प्रशासन और स्थानीय लोगों के लगातार छह दिन के प्रयासों के बाद सभी 12 मृतकों के शव बरामद किए गए, जबकि एक युवक को सुरक्षित बचा लिया गया।सांसद ने कहा कि यह दर्दनाक हादसा पूरे क्षेत्र के लिए शोक का कारण बना है। मृतक युवक अत्यंत गरीब परिवारों से थे, जिनके घरों का सहारा छिन गया है।उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवारों को मानवीय आधार पर उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।