युवक को पीट-पीट कर हत्या के मामले में चार अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल

Sumit Garg
1 Min Read

 

मैनपुरी,

युवक राघवेन्द्र यादव पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम महुआहार पोस्ट कल्होर थाना घिरोर जनपद मैनपुरी को रिश्तेदारों ने घर बुलाकर डन्डों से प्रहार कर घायल कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान बीते सोमवार को मृत्यु हो गयी थी । जिसके सम्बन्ध में मृतक के दादा रघुवीर सिंह पुत्र स्व0 कप्तान सिंह निवासी ग्राम महुआहार पोस्ट कल्होर थाना घिरोर जनपद मैनपुरी द्वारा थाना कुरावली पर मु0अ0सं0 048/2024 धारा 342/304 भादवि पंजीकृत कराया गया था । थाना कुरावली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में नामित आरोपी बिन्दु देवी और केशर निवासी बसंतपुर को एटा कुरावली अण्डरपास एवं अभियुक्तगण भूरे उर्फ सारनाथ निवासी खेड़ा एवं अंकुर निवासी ग्राम जिरौली थाना बिछवा को महादेवा कट से गिरफ्तार किया गया एवं अभि0गण भूरे उर्फ सारनाथ व अंकुर की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल पाइप व डन्डों को बरामद किया गया है ।

See also  अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, CM योगी ने थपथपाई एसटीएफ की पीठ

*क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक*

मीडिया से बातचीत में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने बताया कि समुचित धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए 24 घंटे के अंदर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश होने के लिए भेजा गया।

See also  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में हुआ जनपद स्तरीय सप्तम कहानी सुनाने की प्रतियोगिता का आयोजन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.