आगरा (फतेहपुर सीकरी) । बुधवार प्रातः नगर क्षेत्र के नगला मालियान मे उच्च प्राथमिक विद्यालय के वरामदा छत भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही हादसे के वक्त विद्यालय भवन में कोई भी छात्र-छात्र मौजूद नहीं थे ।बता दें उक्त विद्यालय वर्ष 2008-9 में बनाया गया था। विद्यालय भवन की एक दीवार में कई वर्ष पूर्व दरार आ गई थी जिसके चलते विद्यालय जर्जर घोषित किया जा चुका था और विद्यालय में अध्यापन कार्य स्थगित किया हुआ था। उक्त विद्यालय के बच्चों को परिसर में मौजूद अन्य भवन में शिक्षा ग्रहण कराई जा रही है ।
विगत आठ अगस्त को विकासखंड के ग्राम सिंगारपुर के कम्पोजिट विद्यालय के भवन की छतों का प्लास्टर भरभरा कर गिर पड़ा। घटना रात्रि के होने के चलते हादसा टल गया ग्राम । प्रधान प्रियंका ने बताया कि पहले भी विद्यालय की छतो का मलबा गिर चुका है ,जिसकी मरम्मत करा दी गई थी। मगर इस समय ग्राम पंचायत में कोई भी सचिव नहीं होने के चलते ग्राम के विकास कार्य रुके पड़े हैं ।
वही बता दें विकासखंड क्षेत्र के दर्जनों परिषदीय विद्यालयों के भवन पूर्णत व आंशिक रूप से जर्जर पड़े हुए हैं। मगर संबंधित विभाग द्वारा इन भवनों का पुनर्निर्माण व मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है । उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर निठारी उच्च प्राथमिक विद्यालय वानपुर पूर्णता जर्जर हो चुका है ।
वही कम्पोजिट विद्यालय हंस पुरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुपहरा,प्राथमिक विद्यालय मंगोली खुर्द, नगला बीच उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनहरा के भवन जर्जर हो चुके हैं । मगर बच्चों को इन्हीं में जान हथेली पर रखकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है।