अछनेरा। कस्बा अछनेरा में भरतपुर रोड स्थित अग्रोहा सेवा सदन में मंगलवार देर रात भव्य कवि सम्मेलन के साथ तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन हुआ।
समिति सदस्य गुलशन गर्ग ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि महोत्सव का शुभारंभ रविवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं से हुआ था। सोमवार को निकाली गई मनमोहक शोभायात्रा ने नगर में उत्सव का वातावरण बना दिया। वहीं मंगलवार को आयोजित कवि सम्मेलन में देशभर से आए कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की वंदना से हुई, जिसे कवयित्री योगिता चौहान ने प्रस्तुत किया। इसके बाद कवि डा. कुमार मनोज, प्रमोद पंकज, कमलकांत तिवारी, बाबूलाल ढिंगिया, शिवम कुमार आज़ाद, योगिता चौहान, हेमा पांडे, रुबिया अशर सहित अन्य कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर किया। कवियों की ओजस्वी, श्रृंगारिक और हास्यपूर्ण रचनाओं पर देर रात तक खूब तालियाँ गूंजती रहीं।कवि सम्मेलन का संचालन समिति के पदाधिकारियों की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर प्रेमनारायण सिंघल, एस.के. माहेश्वरी, ब्रजमोहन अग्रवाल, गुलशन गर्ग, मनीष सिंघल, अंकित अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, राजू अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, विपिन गोयल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।