आगरा। पिछले कई दिनों से पापा संस्था के द्वारा शिक्षा विभाग में अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत छात्र छात्राओं का दाखिला ना लिए जाने की लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही थी। अभी तीन दिवस पहले ही सीडीओ के सामने भी पापा संस्था के संस्थापक दीपक सिंह सरीन ने आरटीई का मुद्दा उठाया था। जिसको लेकर उन्होंने बीएसए आगरा को सख्त निर्देश दिए थे। उसके परिणाम स्वरूप बेसिक शिक्षा विभाग आगरा ने आरटीई के तहत दाखिला ना देने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए होली पब्लिक किड्स स्कूल आलमगंज लोहामंडी और ब्राइट लेंड पब्लिक स्कूल रुई की मंडी को मान्यता प्रत्याहरण का नोटिस जारी किया है।
इस नोटिस से स्कूलों अब समझ में आ सकेगा कि गरीब पेरेंट्स को परेशान करने से क्या नुकसान हो सकता है। हम इस विषय मे पूरी पैरवी करेंगे और गरीब अभिभावकों के साथ गलत करने वाले स्कूलों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।
दीपक सिंह सरीन
संस्थापक
पापा संस्था