जी हां आपने बिल्कुल सही पड़ा ! आगरा के चिकित्सकों ने कमर कस ली है की वो अपने शहर आगरा और उसके आस पास के क्षेत्र में ऑक्सीजन बॉम्ब ब्लास्ट करके बनाएंगे हरा भरा।
77 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उजाला सिगनस रेनबो हॉस्पिटल ने विशेष आयोजन रखा । हॉस्पिटल के निदेशक डॉ नरेंद्र मल्होत्रा जी के सहयोग से पारिजात संस्था वा रोटरी क्लब आगरा के सदस्य वहां उपस्थित रहे।
सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया उसके बाद डॉ नरेंद्र मल्होत्रा जी ने स्वास्थ्य और प्रकृति एक दूसरे के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं इसके बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने सभी से अपील की कि सभी लोग आज कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं।
परिजात की अध्यक्षा डॉ अनुराधा चौहान ने डॉ निहारिका मल्होत्रा वा डॉ केशव मल्होत्रा को ऑक्सीजन बॉम्ब भेंट किए।
सचिव धीरज मोहन सिंघल ने डॉ अमोल शिरोमणी जी को पौधा भेंट कर स्वागत किया।
अध्यक्षा ने ऑक्सीजन बॉम के बारे में बताया की ये मिट्टी के मिश्रण से तैयार करके उसके अंदर नेटिव प्लांट सीड्स वा वाइल्ड फ्लावर सीड्स भरकर बनाया जाता है। ये प्लांट्स उगाने का आसान और रोचक तरीका है जिसे कोई भी कहीं भी कम समय में अधिक से अधिक बॉम इसे फेंक कर पौधा ग्रो कर सकता है।
वॉलंटियर विकास,आर्यन,उन्नति वा प्रशंसा ने वहां उपस्थित डॉक्टर्स, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ को ऑक्सीजन बॉम्ब वितरित किए । ये बॉम्ब उनके लिए एक दम नया था सभी लोग इसे लेकर बड़े ही उत्साहित दिखे और सभी ने उसके साथ सेल्फी लेकर खुशी व्यक्त की।
रोटरी क्लब से डॉ अमोल शिरोमणी जी वा संजय बंसल जी ने विस्तार से इसके बारे में बात की और कैसे वो अपने क्लब में इसे ग्रो करें इस पर जानकारी हासिल की। परिजात संस्था की तरफ से हॉस्पिटल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ को पेड़ भेंट स्वरूप वितरित किए और हॉस्पिटल के आस पास सभी ने मिलकर प्लांटेशन भी किया।
परिजात संस्था की तरफ से डॉ प्रीति सिंह (उपाध्यक्ष) नूपुर, अनन्या उपस्थति रहे।