आगरा न्यूज: आगरा स्वस्थ विभाग की छापेमार कार्यवाही के विरोध प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Faizan Khan
3 Min Read

फैजान खान

कोरोना काल में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला के खड़े रहे

आगरा। प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने आगरा जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसपे उन्होंने बताया की आगरा में सैकड़ों पैरामेडिकल डिप्लोमा धारक चिकित्सक मेडिकल में अनुभव व पेरामेडिकल में डिग्री डिप्लोमा कोर्स से आगरा के समस्त ग्रामीण अर्बन क्षेत्रों में गरीब मरीजों को सस्ता व सुलभ उपचार उपलब्ध करा रहे हैं,लेकिन आगरा जिले के स्वास्थ्य अधिकारी उनपर छापामार कार्यवाही करते हुए एफआईआर कर उनको अपराधी बना रहे है और जिससे जिले व प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है जो बिल्कुल गलत है।

यह भी बताया की ये वही पैरामेडिकल डिप्लोमा धारक चिकित्सक हैं जिन्होने कोरोना काल में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर कोरोना संक्रमण रोगियों का प्राथमिक इलाज करने का कार्य किया है तथा अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना रोगियों की जान बचाने का कार्य किया है। इन्ही चिकित्सकों के कारण जिले व प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी का आंकड़ा बहुत कम रहा है। प्रदेश की 60 प्रतिशत जनता ग्राम व देहात में निवास करती है परन्तु सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवा प्रदान करने में असमर्थ हैं। जिस कारण लाखों रोगियों को जरूरत के अनुसार चिकित्सा सेवा नहीं मिल पा रही है।

See also  दिव्यांगों को मिले रिक्शा और ट्राईसाइकिल- विधायक चौधरी बाबूलाल ने किया वितरण

जिले में पैरामेडिकल डिप्लोमा धारक चिकित्सकों की इन सभी समस्याओं को देखते हुए प्राईवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ऑल इंडिया आपसे निम्नलिखित मांगों पर आपका ध्यान आकर्षिक करने की प्रार्थना करती है। अपनी मांगो में उन्होंने कहा की आगरा जिले के सैंकड़ों पैरामेडिकल डिप्लोमा धारक चिकित्सक जो ग्राम देहात में अपने अनुभव व पेरामेडिकल से डिग्री डिप्लोमा लेकर गरीब व असहाय मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उन सभी पैरामेडिकल डिप्लोमा धारक चिकित्सकों को आशाओं,दाईयों एवं ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की तरह मेडिकल में सुक्ष्म सरकारी प्रशिक्षण देकर प्राथमिक उपचार करने का अधिकार दिया जाये व उन सभी पैरामेडिकल डिप्लोमा धारक चिकित्सकों को स्थानीय सीएचओ एवं स्वास्थ्य विभाग से रजिस्ट्रेशन कराया जाये ताकि सभी चिकित्सक गरीब व असहाय जनता को सस्ता व सुलभ प्राथमिक चिकित्सीय उपचार उपलब्ध करा सकें।

See also  डॉली पब्लिक इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए किया गया संस्कारशाला का आयोजन

आगरा जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम द्वारा पैरामेडिकल डिप्लोमा धारक चिकित्सक व अनरजिस्टर्ड चिकित्सकों पर छापेमार कार्यवाही को जनहित व स्वास्थ्य हित में तत्काल बंद किया जाये। आगरा जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अभी तक की गई स्वास्थ्य सेवादारों व पैरामेडिकल डिप्लोमा धारक चिकित्सकों पर अभी तक की गई सभी एफआईआर को स्वास्थ्य जनहित में तुरंत वापिस लिया जाये।

See also  डॉली पब्लिक इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए किया गया संस्कारशाला का आयोजन
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement