Agra News: उधारी पर बीयर न मिलने पर सेल्समैन से मारपीट

Faizan Khan
1 Min Read
पीड़ित सेल्समैन

जरार में बीयर के ठेके पर पैसे न होने पर सेल्समैन से मारपीट का मामला सामने आया। गुलशन सिंह सहित पांच लोगों ने सेल्समैन को पीटा।

गुलशन सिंह सहित पांच लोगों ने सेल्समैन को पीटा

पैसे नहीं होने पर उधार देने से किया इनकार

Agra News: कस्बा जरार में बीयर के ठेके पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार की शाम, गुलशन सिंह नामक व्यक्ति अपने चार साथियों के साथ बीयर की दुकान पर पहुंचा और सेल्समैन से उधार में बीयर मांगी। जब सेल्समैन ने उधार देने से इनकार कर दिया तो गुस्साए गुलशन और उसके साथियों ने दुकान में घुसकर सेल्समैन प्रभात सिंह पुत्र राजेश बाबू निवासी विक्रमपुर के साथ जमकर मारपीट की।

See also  शिवपाल की सुरक्षा हटाना आपत्तिजनक-अखिलेश

पीड़ित सेल्समैन ने बताया कि आरोपी गुलशन सिंह निवासी चंगोली है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को भागने से रोका। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

See also  शिवपाल की सुरक्षा हटाना आपत्तिजनक-अखिलेश
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment