जरार में बीयर के ठेके पर पैसे न होने पर सेल्समैन से मारपीट का मामला सामने आया। गुलशन सिंह सहित पांच लोगों ने सेल्समैन को पीटा।
गुलशन सिंह सहित पांच लोगों ने सेल्समैन को पीटा
पैसे नहीं होने पर उधार देने से किया इनकार
Agra News: कस्बा जरार में बीयर के ठेके पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार की शाम, गुलशन सिंह नामक व्यक्ति अपने चार साथियों के साथ बीयर की दुकान पर पहुंचा और सेल्समैन से उधार में बीयर मांगी। जब सेल्समैन ने उधार देने से इनकार कर दिया तो गुस्साए गुलशन और उसके साथियों ने दुकान में घुसकर सेल्समैन प्रभात सिंह पुत्र राजेश बाबू निवासी विक्रमपुर के साथ जमकर मारपीट की।
पीड़ित सेल्समैन ने बताया कि आरोपी गुलशन सिंह निवासी चंगोली है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को भागने से रोका। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।