मैनपुरी। जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने घरवालों के खिलाफ साथ भागने से इनकार कर दिया था। प्रेमी शव को उसी के घर के बरामदे में पड़ी चारपाई पर फेंककर फरार हो गया। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए दबोचा। पहले तो उसने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की। लेकिन, थोड़ी ही कड़ाई पर वह टूट गया। घटना के बारे में सबकुछ बता दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना किशनी थाना क्षेत्र के फतेहपुर भदोही गांव की है। गांव निवासी बदन सिंह की पुत्री कल्पना का शव बीती 26 जुलाई की सुबह घर के बरामदे में चारपाई पर पड़ा मिला था। गले में फंदा कसने के निशान थे। इस हत्याकांड में परिजन की ओर से थाना क्षेत्र के लुकटपुर गांव निवासी अनिल तिवारी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में कहा कि वह कल्पना पर शादी करने का दबाव बना रहा था। बेटी ने इन्कार करने पर हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई। जांच में मिले साक्ष्य और शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। थोड़ी कड़ाई करने पर आरोपी टूट गया और सच बता दिया।