अग्र भारत की खबर का बड़ा असर
जांच की लटकी तलवार
आगरा। अपने पद का कथित रूप से दुरुपयोग करते हुए पीड़ितों की उचित सुनवाई की जगह उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मुकदमा लिखने के उपरांत नाम निकालने के ऐवज में सुविधा शुल्क लेने के आरोपी बिचपुरी पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार का तबादला कर दिया गया है।
आपको बता दें कि अमित कुमार के खिलाफ बीते दिनों ग्रामीणों ने सदर तहसील में धरना दिया था। अमित कुमार पर भूमाफियाओं से सांठगांठ करते हुए जबरन जमीन घिरवाने और मुकदमा लिखकर 50 हजार की रिश्वत लेने के संगीन आरोप लगाए गए थे। ग्रामीणों ने धरना शुरू किया तो पुलिस महकमे में खलबली मची। आनन फान में डैमेज कंट्रोल करते थाना प्रभारी ने धरनारत ग्रामीणों को समझा बुझाकर घर भेजा था। इस मामले में पीड़ितों ने बुधवार को एसीपी और थाना प्रभारी को लिखित रूप से अपनी शिकायत देते हुए चौकी इंचार्ज का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण और जांच की मांग की थी। पीड़ितों की शिकायत का उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए देर रात अमित कुमार को बिचपुरी चौकी से स्थानांतरित करते हुए पूर्वी जोन में भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि आपके लोकप्रिय समाचारपत्र अग्र भारत द्वारा प्रमुखता से इस प्रकरण को प्रकाशित करते हुए पीड़ितों की आवाज बुलंद की थी। अग्र भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए अमित कुमार को बिचपुरी चौकी से हटाया गया है।
पीड़ितों ने जांच कर प्रभावी कार्रवाई की उठाई मांग
इस मामले में पीड़ित पक्ष का कहना है कि विगत दो साल से भी अधिक समय से बिचपुरी चौकी पर जमे अमित कुमार द्वारा आम लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही थी। बिचपुरी चौकी से स्थानांतरण होने के बाद हमारी मांग है कि हमारी शिकायतों का संज्ञान लिया जाए। हमारे खिलाफ द्वेषभावना से प्रेरित होकर मुकदमा लिखा गया, इसके बाद जबरन दवाब बनाकर अवैध वसूली की गई। उक्त गंभीर प्रकरण में समुचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।