पिनाहट। थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के स्याहीपुरा -पिढ़ौरा मार्ग स्थित पछाय गांव गांव के पास दो बाइक आमने-सामने से भिड़ गई।जिसमें बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है।जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के गांव कौध निवासी गंगावासी पुत्र करन सिंह अपने भतीजे जावेद पुत्र कामराज के साथ स्याहीपुरा से बाजार कर बाइक से गांव की तरफ लौट रहे थे।तभी थाना पिढोरा क्षेत्र के गांव पछाय गांव निवासी दिनेश पुत्र सीताराम और अपने साथी वासुदेव पुत्र छोटेलाल के साथ बाइक से गांव की तरफ मुड़ रहा था। तभी पछाय गांव मोड़ के पास दोनों बाइक आमने-सामने से भिड़ गई। जिसमें बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है।जहां से उनकी गंभीर स्थिति में देते हुए डॉक्टर ने आगरा रेफर कर दिया है