आगरा न्यूज: इंडो बॉडीबिल्डर्स फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आगरा में हुआ बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
2 Min Read

फैजान खान

युवाओं को फिटनेस की ओर आने की पहल की गई, 200 से अधिक प्लेयर्स ने लिया भाग

आगरा। इंडो बॉडीबिल्डर्स फिटनेस एसोसिएशन द्वारा और प्रोटीनटेक न्यूट्रिशन के बैनर तले आगरा में मण्डल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक पंकज वर्मा और ईश्वर वर्मा द्वारा किया गया। यह आयोजन काफी सफल रहा।

प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के जजिंग पैनल में आर.डी तिवारी और भूपेंद्र बघेल रहे। मुख्य निर्णायकों में हर वर्ष कुशवाहा, विक्की खान, इमरान उस्मानी,आमिर खान,राज बौद्ध,विनय कुमार रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में इरफान कुरैशी अध्यक्ष भाजपा,रिंकू पठान,पार्षद रवि दिवाकर,देवेश अग्रवाल,फैजान खान (पत्रकार)रहे। गेस्ट पोजिंग में दिलशाद कुरैशी रहे। इस प्रतियोगिता के चैंपियन बॉबी सिंह,जितेंद्र गुर्जर रहे।इस प्रतियोगिता में शहर के जिम ओनर और काफी संख्या में युवा एकत्रित हुए और प्रतियोगिता का आनंद लिया सचिव आर.डी तिवारी ने बताया कि इस शो के माध्यम से हम युवाओं को नशे से दूर रखने और स्वस्थ कि और आने का निमंत्रण देते हैं जिससे आगे की पीढ़ी जिस प्रकार के चीजों में पढ़ चुकी है वह अपने स्वास्थ्य के ऊपर ध्यान न देकर अन्य चीजों का सेवन करके अपना मानसिक व शारीरिक का ध्यान नहीं दे पाते हैं।

See also  युवती को बहला-फुसला कर ले जाने में अभियोग दर्ज, आरोपी फरार

विजय प्रतिभागियों को नगद और पुरस्कार ट्रॉफी,मेडल देकर सम्मानित किया गया। इमरान उस्मानी द्वारा बताया गया कि आगरा महानगर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी इसी तरह की प्रतियोगिता कराई जाती है जिससे हमारे देश के युवाओ को हम फिटनेस की ओर आने का अवसर देते है और साथ ही एक प्लेटफार्म देते है जिससे वह आगे बढ़ने का मौका भी प्राप्त करते है और आज के समय में फिटनेस कितनी जरूरी है यह संदेश देने का हम काम कर रहे है और आगे भी इसी प्रकार से हम युवाओं का मनोबल बढ़ाने का और अच्छा प्लेटफॉर्न देने का काम करते रहेंगे ।

See also  एम एन स्टेट कॉलोनी, कोलक्खा कोटला की सड़क की दयनीय स्थिति; स्थानीय निवासियों ने विधायक से सड़कों की खराब स्थिति सुधारने की मांग की
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement