आगरा (पिनाहट) । थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव पिढोरा में समरसेबल पंप से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था कहा सुनी को लेकर दबंग ने युवक पर हमला बोलकर जमकर मारपीट की थी। घायल का पुलिस ने मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गिर्राज निवासी गांव पिढौरा के मुताबिक उसके घर के बाहर खुद की समरसेबल पंप लगी हुई है। समर्सिबल पंप फुंकने के चलते मंगलवार को पड़ोसी संदीप से उन्होंने पानी भरने से मना कर दिया। इकी बात को लेकर विवाद कहासुनी हो गई। आक्रोशित संदीप ने गाली गलौज करते हुए गिर्राज पर हमला बोलकर जमकर मारपीट की थी जिससे पीड़ित गिर्राज गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का मेडिकल उपचार कराया था। पीड़ित की तहरीर पर बुधवार को पिढौरा पुलिस ने आरोपी संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।