घर पर चढ़कर हमला करने वाले हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
आगरा। थाना सिकंदरा के कस्बा रुनकता में बृहस्पति की शाम को फौजी के घर पर चढ़कर कुछ दबंग लोगों ने हमला कर दिया था। जिसमें छुट्टी पर आया फौजी को लहूलुहान कर दिया चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन एकत्रित हो गए लेकिन हमलावर अधिक होने की वजह से अन्य लोगों को भी लाठी डंडे दिखाते हुए फरार हो गए।
G-20 Agra news: Traffic Diversion आगराइट्स के लिए ट्रैफिक एडवाजरी हुई जारी
Agra News: ट्रक में पीछे से घुसी कार, आग लगी
बता दे कि चंद्रशेखर पुत्र दलेल सिंह निवासी रुनकता अभी छुट्टी लेकर आए हैं। पुरानी किसी बात को लेकर घर के बाहर फौजी को अकेला देखकर कल्लू पुत्र भगवान सिंह किशन पुत्र मुन्ना सिंह छोटू पुत्र भगवान सिंह प्रदीप पुत्र ओमवीर व अन्य दबंगों ने हमला बोल दिया और पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया फौजी चंद्रशेखर ने बताया कि हमलावर ज्यादा थे।
Agra Crime News: वेलेन्टाइन-डे वीक में सिरफिरे ने ली युवती की जान
Agra News: प्लॉट के फर्जी बैनामे की शिकायत कर कार्रवाई की मांग
पीछे से आकर जान से मारने की नियत से हमला बोल दिया जिससे में जमीन पर गिर गया लाठी-डंडों से प्रहार करते रहे मेरी चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग घर से निकले तो उनके साथ भी मार पीट कर दी। फौजी चंद्रशेखर ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी थाना सिकंदरा को दी थी। पुलिस ने घायल हुए फौजी को डॉक्टरी कराने जिला अस्पताल भेजा था। शुक्रवार की देर शाम सिकंदरा पुलिस ने फौजी के घर पर चढ़ कर हमला करने वाले चार हमलावरों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। पुलिस ने फौजी के हमलावरों की जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
Agra News: एडीए ने लोहामंडी वार्ड में दो अवैध निर्माणों को किया सील