Agra News: दो किसान नेताओं की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, 1 जनवरी को मंडलायुक्त कार्यालय की ओर कूच का ऐलान

Rajesh kumar
3 Min Read
Agra News: दो किसान नेताओं की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, 1 जनवरी को मंडलायुक्त कार्यालय की ओर कूच का ऐलान

आगरा। सीडीओ ऑफिस पर सहकारिता घोटाले के खिलाफ आंदोलनरत दो किसान नेताओं की हालत अचानक बिगड़ने पर उन्हें पुनः जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीसरे किसान नेता छीतरिया धरनास्थल पर मोर्चा संभालकर संघर्ष जारी रखे हुए हैं। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

धरना 11वें दिन भी जारी, श्याम सिंह की हालत बिगड़ी

सीडीओ ऑफिस पर सहकारिता घोटाले के खिलाफ धरने का आज 11वां दिन था। धरने पर बैठे किसान नेताओं में श्याम सिंह चाहर, छीतरिया और चौधरी दिलीप सिंह शामिल थे। तीन दिन पहले श्याम सिंह चाहर ने अन्न के साथ जल का भी त्याग कर दिया था। उनकी हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी, और डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी। अंततः प्रशासन ने श्याम सिंह चाहर और दिलीप सिंह को अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जहां उनकी सभी जांचें की गईं।

See also  शराब के नशे में धुत्त ससुर और पति ने विवाहिता को पीटकर मांगा तलाक

मंडलायुक्त कार्यालय की ओर कूच का ऐलान

धरनास्थल पर अब नेतृत्व की कमान छीतरिया के हाथ में है। श्याम सिंह चाहर और दिलीप सिंह ने एक जनवरी को मंडलायुक्त कार्यालय की ओर कूच करने का ऐलान किया है। किसान नेताओं का कहना है कि प्रशासन बार-बार वादे करता है, लेकिन अधिकारी अपनी कही बातों को पूरा नहीं कर रहे हैं।

सहकारिता घोटाले पर कार्रवाई की मांग

किसान नेता लाखन सिंह त्यागी ने कहा कि सहकारिता घोटाले के दोषियों को तुरंत निलंबित किया जाए और उन्हें जेल भेजा जाए। किसानों का कहना है कि जब तक सहकारिता विभाग में हुए घोटालों की जांच के आधार पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

See also  Agra News: शट डाउन मूवी में होगी लाइनमैन के जीवन संघर्ष की गाथा

धरना स्थल पर जुटे किसान

धरनास्थल पर कई किसान नेता और किसान मौजूद रहे, जिनमें इंद्रजीत सिंह, सत्यवीर चाहर, प्रदीप शर्मा, अशोक कुमार, विनोद कुमार, सुरेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रामगोपाल चाहर, राकेश कुशवाह, राकेश सोलंकी, रामू चौधरी, गजेन्द्र शर्मा, सुभाष चौधरी, राहुल छोकर, विजेंद, रामगोपाल चाहर, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, किशन कुमार, दीपू चाहर, यशपाल सिंह, नरेंद्र चाहर, दीपू चोधरी, सुनील सिंह, नारायण सिंह, बासुदेव कुशवाह, मनोज कुमार, प्रदीप शर्मा, बाबूलाल, सोनवीर, धर्मपाल सिंह, अशोक कुमार, राकेश, धर्मपाल राणा, अशोक, चेतन सरूप रावत, रमाकांत रावत, जितेंद्र कुमार, गजेंद्र शर्मा, उदयवीर सिंह, रविंद कुमार, रामवीर त्यागी, इंडजीत सिंह, दाताराम प्रधान, राजकुमार रावत, देवेंद्र सविता, अतुल सिरोही, हितेश कुमार, राजेश सिंह, बांकेलाल रावत, गजेंद्र सिंह चाहर, राहुल कुमार आदि शामिल थे।

See also  आगरा : अछनेरा पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल, दस वारंटी गिरफ्तार

 

 

See also  आगरा : अछनेरा पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल, दस वारंटी गिरफ्तार
Share This Article
Leave a comment