किरावली। गांव पुरामना स्थित नेमीचंद एजुकेशनल अकादमी में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय प्रबंधक भूप सिंह इंदौलिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। भूप सिंह इंदौलिया ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त कक्षाओं के विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिन्हें उल्लेखनीय सफलता मिली है, उन्हें कभी भी आत्मविश्वास में नहीं आना चाहिए। परिश्रम की श्रृंखला निरंतर रखनी चाहिए। जिन्हें आशातीत सफलता नहीं मिली है, उन्हें अपनी असफलता से सबक लेकर बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। असफलता ही सफलता की राह खोलती है। लक्ष्य बनाकर किया गया परिश्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरिकांत शर्मा और संचालन मंजू वर्मा ने किया।
विजयी विद्यार्थियों में लवी, साक्षी, रिया, अथर्व, प्रिंस, गर्व, हिमांशु, हनी, राशि, नंदिनी, गौरी, अर्शिका, अनुष्का, जय, प्रभात, प्रिया, दीक्षा, दिव्या, कशिश, उमेश, कुशल, भावना, सुरभि, तमन्ना, देवराज, हिमांशी, शगुन आदि थे।